LG सक्सेना ने एनडीएमसी द्वारा आयोजित 'तिरंगा' साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी, कही ये बात

राष्ट्रीय राजधानी के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने रविवार को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम ('Har Ghar Tiranga' program) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए तिलक मार्ग से एक 'तिरंगा' साइकिल रैली (Tiranga' cycle rally) को हरी झंडी दिखाई। रैली का आयोजन नई दिल्ली नगर परिषद (New Delhi Municipal Council) द्वारा किया।
जिसमें 200 साइकिल सवार इंडिया गेट, शाहजहां रोड, पृथ्वी राज रोड और राजेश पायलट मार्ग से होते हुए खान मार्केट पहुंचे। उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Flagged off the "Tiranga Cycle Rally" organized by NDMC to create awareness about #HarGharTiranga campaign to celebrate #AzadiKaAmritMahotsav
— LG Delhi (@LtGovDelhi) August 7, 2022
The enthusiasm & celebratory fervor of the cyclists /participants is indeed infectious. pic.twitter.com/e5LBjh8del
उपराज्यपाल ने अपने ट्वीट में लिखा 'आजादी के अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में 'हर घर तिरंगा अभियान' के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एनडीएमसी द्वारा आयोजित तिरंगा साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल सवारों/प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था।" उपराज्यपाल ने साइकिल की सवारी भी की और अन्य साइकिल चालकों (Cyclists) को प्रोत्साहित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS