Delhi: LG के फ्री बिजली की जांच कराने पर AAP का BJP पर हमला, कहा - गुजरात में भी देंगे फ्री बिजली

दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना (electricity subsidy scheme) की जांच के आदेश दिए हैं। एलजी ने मुख्य सचिव को बिजली सब्सिडी योजना में लग रहे आरोपों की जांच करने और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। एलजी की इस जांच का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इस आदेश को राजनीती से प्रेरित बताया है। पार्टी का कहना है की गुजरात चुनाव (Gujarat elections) को देखते हुए यह सारे फैसले लिए जा रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
दिल्ली सरकार पर क्या आरोप लगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों उपराज्यपाल को बिजली सब्सिडी योजना में घोटाले की शिकायत मिली थी। शिकायत कुछ वकीलों और लॉ प्रोफेशनल ने की थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि बिजली सब्सिडी योजना में भ्रष्टाचार हुआ है। शिकायत में कहा गया कि बिजली कंपनियों में दिल्ली सरकार की 49% हिस्सेदारी है। पहले इन कंपनियों में डायरेक्टर दिल्ली सरकार के अधिकारी होते थे, लेकिन सरकार आने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने नेताओं को इन कंपनियों में डायरेक्टर बनाया। केजरीवाल सरकार ने बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अपनी पार्टी के प्रवक्ता जैस्मिन शाह और सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता को नियुक्त किया। इसके अलावा आरोप लगाया गया कि दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) ने साल 2018 में दिल्ली सरकार को बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी को सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खातों में भेजने पर विचार करने को कहा था, जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है। इसके अलावा भी शिकायत में दिल्ली सरकार पर कई आरोप लगाए गए। जिसके बाद LG मुख्य सचिव को उन आरोपों की जांच करने और सात दिनों के भीतर उसकी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
आप बोली- BJP खत्म करना चाहती है दिल्लीवासियों की फ्री बिजली
एलजी की इस जांच का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया है। आप विधायक आतिशी मर्लेना (atishi marlena) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आप शासित दिल्ली और पंजाब में लाखों परिवारों का बिजल बिल जीरो आता है। वहीँ बीजेपी शासित गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में लोगों को सबसे महंगी बिजली मिलती है। गुजरात के लोग भी आप आम आदमी पार्टी की सरकार बना कर फ्री बिजली लेना चाहते हैं, इसलिए बीजेपी दिल्ली वासियों की फ्री बिजली खत्म करना चाहती है। बीजेपी चाहे कितनी जांच करा ले, हम लोगों को फ्री बिजली देते रहेंगे।
AAP शासित Delhi-Punjab में लाखों परिवारों का बिजली का Bill Zero आता है
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2022
वहीं BJP शासित Gujarat, Maharashtra, MP में लोगों को सबसे मंहगी बिजली मिलती है
अब गुजरात के लोग AAP Govt बना कर मुफ़्त बिजली चाहते हैं
इसीलिए BJP दिल्लीवालों की फ़्री बिजली ख़त्म करना चाहती है
-@AtishiAAP pic.twitter.com/PcVJse66eX
केजरीवाल बोले- गुजरात में भी देंगे फ्री बिजली
मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इस मामले में भाजपा पर खूब बोला। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को हमारी फ्री बिजली गारंटी योजना खूब पसंद आ रही है। इससे डरकर बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है। दिल्ली के लोग भरोसा रखें, आपकी फ्री बिजली किसी भी हालत में नहीं रुकेगी। उन्होंने गुजरात के लोगों से भी कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, हमारी सरकार बनने पर एक मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी।
गुजरात को "आप" की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है। इसलिए बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 4, 2022
दिल्ली के लोगों, भरोसा रखना।मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूँगा
गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूँ कि सरकार बनने पर 1 मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS