दिल्ली को उपराज्यपाल ने दिया नववर्ष का तोहफा, लेट नाईट रेस्तरां खोलने की मंजूरी दी

दिल्ली को उपराज्यपाल ने दिया नववर्ष का तोहफा, लेट नाईट रेस्तरां खोलने की मंजूरी दी
X
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नव वर्ष से पहले ही दिल्ली वालों को तोहफा दे दिया है। लंबे समय से चली आ रही दिल्ली की लेट नाईट लाइफ सेवा को मंजूरी दे दी गई है। यह फैसला तत्काल से ही लागू भी हो गया है।

नई दिल्ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नव वर्ष से पहले ही दिल्ली वालों को तोहफा दे दिया है। लंबे समय से चली आ रही दिल्ली की लेट नाईट लाइफ सेवा को मंजूरी दे दी गई है। यह फैसला तत्काल से ही लागू भी हो गया है। उपराज्यपाल ने बुधवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कुतुब गोल्फ क्लब और भलस्वा गोल्फ क्लब में बने रेस्तरां और केफेटेरिया को आधी रात एक बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। डीडीए के इन संस्थानों को निजी लाइसेंस धारियों द्वारा चलाया जाता है। इस बहुप्रतीक्षित फैसले के बाद दिल्ली की नाइट लाइफ में बदलाव देखने को मिलेगा।

रात के समय घूमने फिरने, अथवा अन्य कारणों से बाहर खाना खाने वालों के लिए यह एक बेहतरीन तोहफा है। राजनिवास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस फैसले से जहां लोगों को फायदा होगा वहीं राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। एवं रात्रिकालीन अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है। निजी लाइसेंसधारियों द्वारा चलाए जा रहे इन डीडीए के इन रेस्तरां और केफेटेरिया परिसरों के सदस्य, अस्थायी सदस्य, भुगतान आधारित कोई भी व्यक्ति अथवा अन्य अतिथि शामिल हैं। अभी तक इन परिसरों में स्थित रेस्तरां केवल रात 9 से 11 बजे तक ही भोजन आदि की सेवाएं दी जाती थी।

राजनिवास अनुसार इसके अलावा उपराज्यपाल के नेतृत्व में दिल्ली मास्टर प्लान (एमपीडी) 2041 में भी वाईब्रेंट नाइट लाइफ और मजबूत रात्रिकालीन अर्थव्यवस्था को सक्रिय रूप से शामिल कर, राजधानी में लागू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। यह सुविधा शहर के लोगों के लिए इस त्योहारी सीजन एवं नए साल के दौरान तोहफे के रूप में मिली है। इसी क्रम में दिल्ली नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में टेरेस, अल्फ्रेस्को डाइनिंग खोलने के लिए लगभग 150 भोजनालयों, रेस्तरां को पहले ही लाइसेंस दिया जा चुका है। इसके अलावा उपराज्यपाल ने अगस्त में 314 वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे (247) चलाने की इजाजत दे दी थी। इनमें केपीओ और बीपीओ के अतिरिक्त भोजन, दवाओं, लाजिस्टिक्स, परिवहन, यात्रा सेवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की 24 घंटे 7 दिन सेवाएं शामिल हैं।

Tags

Next Story