जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुलाई अहम बैठक, साथ मिलकर काम करने का निर्देश

नई दिल्ली। अगले वर्ष सितंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लेकर सभी संबंधित विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपराज्यपाल सक्सेना ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन भारत देश के लिए बहुत गौरव की बात है। दिल्ली में आयोजित होने की वजह से राजधानी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। ऐसे में सम्मेलन को लेकर अभी से तैयारियों में जुटना होगा।
उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि सभी विभागों को एक साथ मिलकर काम करते हुए तैयारियों को समय व बेहतरीन तरीके से करना होगा। जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत और उनके लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है। सम्मेलन से देश के साथ साथ दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह अवसर दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनोखेपन को दर्शाने के लिहाज से अतुलनीय अच्छा अवसर साबित होगा, जो दिल्ली का और विकास करने में सहूलियत का रास्ता खोल रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों और पार्कों का सौंदर्यीकरण, एयरपोर्ट, सभी प्रमुख रोड़, स्थानीय परिवहन व्यवस्था, बिजली आपूर्ति जैसी विषयों पर गहनता से कार्य करते हुए विकास सुविधाएं देनी होगी। उपराज्यपाल ने कहा कि उस दौरान दिल्ली में एक उत्सव जैसा माहौल होगा जिसे और सुंदर व सुनियोजित तरीके से करने के लिए हमें कार्य करना होगा। बैठक में उपराज्यपाल ने सभी संदेश दिया कि सभी विभागों में बेहतर तालमेल करते हुए इस तरीके से कार्य करना होगा जिससे सभी योजनागत कार्य समय पर व बेहतर तरीके से पूरे किए जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश भी दिया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को यह समझ लेना चाहिए कि यह आयोजन देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सम्मेलन में उन्होंने तय किया कि समय समय पर सम्मेलन से जुड़ी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली जाएगी जिसमें पूरी जानकारी दी जानी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS