उपराज्यपाल ने रखी साइकिल ट्रैक की आधारशिला, साइकिल वालों के लिए होगा शानदार सफर

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को दक्षिण दिल्ली में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा नेहरू पार्क के पास साइकिल ट्रैक की आधारशिला रखी। इस ट्रैक के बनने से हजारों साइकिलिंग करने वालों को फायदा होगा। इस अवसर पर उपराज्यपाल के अलावा एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव, एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि यह ट्रैक डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के बीच और नई दिल्ली को दक्षिणी दिल्ली से जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर स्थित है।
यह ट्रैक, लोगों के बीच साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने वाला साबित होगा। दिल्ली में साइकिल चलाने वालों की कमी नहीं है। जानकारी अनुसार अनेक राज्यों, भवनों केंद्र सरकार के कर्मचारियों के आवासों के अलावा विभिन्न विदेशी दूतावासों, उच्चायोगों, राजनयिकों और हाई प्रोफाइल गणमान्य व्यक्तियों से घीरे चाणक्यपुरी क्षेत्र में नेहरू पार्क 75 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पार्क विनय मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू के किनारे पर पड़ता है, जो नई दिल्ली को दक्षिण दिल्ली से जोड़ते है और शांति पथ-राव तुलाराम खंड के निकट भी है। इस खंड पर अकसर साइकिल चलाने वालों को देखा जा सकता है।
यहां साइकिल चलाने की संख्या को देखकर ही एनडीएमसी ने महसूस किया कि साइकिल चलाने वालों को और उत्साह दिए जाने की जरूरत है। जरूरत अनुसार विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर - दिल्ली द्वारा एक सर्वेक्षण किया गया। यूटीआईपीईसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया था और इसे विकसित करने से पहले संबंधित एजेंसियों के अनुमोदन के लिए भेजा गया। साइकिल ट्रैक की कुल लंबाई 2.7 किमी और औसत चौड़ाई 3 मीटर है। ट्रैक को तकनीकों और सामग्रियों के नवीनतम मानकों के साथ तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया है जिसमे 150 मिमी मोटी कंक्रीट परत, 6 मिमी मोटी माइक्रो सरफेसिंग, 2 मिमी कोल्ड प्लास्टिक पेंट ओवरले, 60 वॉट के साथ 4 मिमी ऊंचाई के 200 लैंप पोस्ट और 20 औसत लक्स स्तर के साथ एलईडी फिटिंग इत्यादि को शामिल किया गया हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS