सिसोदिया का भी सत्येंद्र जैन की तरह... संबित पात्रा बोले- इसलिए AAP कर रही है हंगामा

बीजेपी (BJP) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आबकारी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मनीष सिसोदिया भी सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तरह जेल जाने वाले हैं, इसलिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) हंगामा कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया आबकारी के पूरे घोटाले में शामिल थे।
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अच्छी तरह जानते हैं कि जो सत्येंद्र जैन का हुआ है, वही मनीष सिसोदिया के साथ भी होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि वह अच्छी तरह जानते हैं कि वह कानूनी रूप से गलत हैं। इसलिए आप के नेता हंगामा करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आप इस हंगामे को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की अग्रिम जमानत के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है, ताकि जब सिसोदिया जेल जाएं तो उन्हें यह कहने का मौका मिले कि उन्होंने आवाज उठाई, भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शराब माफिया मैन्युफैक्चरिंग रिंग रिटेल में नहीं आ सके, मनीष सिसादिया ने अरविंद केजरीवाल के इशारे पर दिल्ली में रेवड़ी के नाम से शराब माफिया को ठेके बांटे।
शराब माफिया के साथ याराना निभाते हुए केजरीवाल और सिसोदिया ने अपने शराब माफिया दोस्तों के 144 करोड़ रुपये माफ कर दिए, जो जनता का पैसा था। पात्रा ने कहा कि उन्होंने पहले इसे दिल्ली कैबिनेट (Delhi Cabinet) में पास कराया और बाद में इसे खारिज कर दिया क्योंकि उन्हें पता था कि उन्होंने गलती की है। वही बीजेपी प्रवक्ता ने आरटीआई के जवाब का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा 10 लाख नौकरी देने के दावे पर सवाल उठाया और साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से संबंधित फर्जी ट्वीट करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कैग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है और केजरीवाल सरकार की 39 योजनाएं कागजों पर ही चल रही हैं। दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने 500 नए स्कूल बनाने के बजाय 16 स्कूल बंद करवा दिए। दिल्ली के स्कूलों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और टीचर्स की भारी वैकेंसी है। उनके मोहल्ला क्लीनिक हल्ला क्लीनिक बन कर रह गए हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री और उनके परिजन निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। पंजाब सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों के बकाया बिलों का भुगतान नहीं कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS