1 अप्रैल से नोएडा और गाजियाबाद में महंगी होगी शराब तो बीयर पर इतने कम हो जाएंगे दाम, जानें नई रेट लिस्ट

देश में एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष (New Financial Year) की शुरुआत हो रही है। ऐसे में दिल्ली समेत देशभर में शराब (Liquor) को लेकर नए नियम लागू किए जा रहे है। वहीं दिल्ली सरकार ने नए एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) के तहत पुराने शराब के स्टॉक को तीन महीने में खत्म करने को कहा गया है। ऐसे में दिल्ली में तो शराब की कीमतें नहीं बढ़ेंगी, लेकिन गाजियाबाद और नोएडा में अब शराब महंगी हो जाएगी। क्योंकि एक अप्रैल से पूरे यूपी में नया आबकारी सत्र शुरू होने वाले है।
नए नियम के तहत यूपी में शराब और बीयर के नए दाम लागू हो जाएंगे। इस नए आबकारी सत्र में बीयर सस्ती हो जाएगी। तो वहीं देसी और विदेशी शराब महंगी हो जाएगी। योगी सरकार की नई आबकारी नीति, यूपी में शराब कीमत, यूपी में शराब पीने की उम्र, यूपी में शराब के रेट, यूपी में शराब की दुकान, बीयर दाम घटेंगे, बीयर के दाम, बीयर का रेट, यूपी में बीयर के दामएक्साइज विभाग के मुताबिक, बीयर के दाम में 10 से 30 रुपये तक कमी आ सकती है।
एक अप्रैल से योगी सरकार ने दूसरे देश से आने वाली विदेशी शराब, स्कॉच वाइन और वोडका जैसे ब्रांड की परमिट फीस बढ़ा दी है। अब 600 रुपए से अधिक के एक्स कस्टम बॉण्ड मूल्य की शराब की परमिट फीस में इजाफा कर दिया गया गया है। एक्साइज विभाग के अनुसार, एक अप्रैल से यूपी में बीयर के दाम घट जाएंगे और देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीयर की खपत कम होती है और इस खपत को बढ़ाने के लिए ही बीयर के दाम कम किए गए हैं। जबकि शराब के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS