दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति से शराब कारोबारियों को हुआ बड़ा घाटा! सैकड़ों दुकानों के गिरे शटर

दिल्ली(Delhi) में भले ही शराब(Wine) पर भारी छूट देकर भरपाई की कोशिश की गई हो, लेकिन नुकसान कारोबारियों को उठाना पड़ा है। नई आबकारी नीति की वजह से दिल्ली में करीब 200 शराब की दुकानों का शटरडाउन हो गया है। बताया गया है कि फायदा न होने की वजह से लगातार शराब की दुकानें बंद हो रही है।
आबकारी नीति 2021-22 के तहत दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) ने पिछले साल 849 शराब दुकानों को लाइसेंस जारी किया। मई तक केवल 639 दुकानें ही खुल सकी। आबकारी विभाग की तरफ से अपनी वेबसाइट(Website) पर शेयर की गई शराब की दुकानों की नई लिस्ट के अनुसार, जून तक इनकी संख्या केवल 464 रह गई है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने 31 मई को खत्म हुई आबकारी नीति 2021-22 को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
आॅफर से भी हुआ भारी नुकसान
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में शराब पर भारी छूट दी जा रही है। दिल्ली में कुछ स्थानों पर एक तरफ जहां एक खरीदनें पर दूसरी फ्री दी जा रही है। वहीं, कुछ स्थानों 25 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है। बताया गया है कि बड़ी कंपनियां एक पर दूसरी बोतल फ्री देने की स्कीम लाकर नए ब्रांड को भी बढ़ावा दिया है। कारोबारियों ने नुकसान की यह भी वजह बताई है। छूट और मार्केट में नए ब्रांडों की वजह से भी कारोबारियों ने शॉप पर ताला डाल दिया।
आबकारी नीति(Excise Policy) के तहत, हर लाइसेंसधारी को नगरपालिका वार्ड(Municipal ward) में तीन वाइन शॉप खोलनी थी। अधिकारियों के मुताबिक, 272 नगरपालिका वार्डों में से 100 में दुकानों नहीं खुल सकी। दरअसल, इन वार्डो में दिल्ली मास्टर प्लान(Delhi Master Plan) नियमों के उल्लंघन के खिलाफ नगर निकायों की कार्रवाई के कारण दुकानें नहीं खुल सकीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS