मां से आशीर्वाद लेकर पूछताछ के लिए घर से निकले सिसोदिया, कहा- मुझे गिरफ्तार कर सकती है CBI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब नीति (Alcohol Policy) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज 11 बजे पूछताछ के लिए तलब किया है। इस बीच हंगामे की आशंका को देखते हुए सिसोदिया के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उनके घर के आसपास धारा 144 भी लागू की गई है।
वही सिसोदिया ने सीबीआई पूछताछ से पहले ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने घर से निकलते समय अपनी पत्नी से तिलक लगवाया और अपनी मां से आशीर्वाद भी लिया। वही सिसोदया सीबीआई कार्यालय जाने से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) कार्यालय और राजघाट जाएंगे।
दिल्ली: CBI आज डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा,"मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो फर्जी है इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात न जा सकूं। गुजरात में BJP बुरी तरह से हार रही है।" pic.twitter.com/cdyl4xNTcf
सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा फर्जी मामला बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी। मुझे चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात में बुरी तरह हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात जाने से रोकना है। मैंने गुजरात के लोगों से कहा था वहां हम भी बच्चों के लिए दिल्ली जैसे बेहतरीन स्कूल बनाएंगे। ये लोग नहीं चाहते कि अच्छे स्कूल बने। गुजरात के लोग पढ़-लिखकर तरक्की करें। मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाया गया है। मेरे घर छापेमारी की इसमें कुछ नहीं निकला। सारे बैंक्स ने लॉकर देखा तो भी कुछ नहीं मिला। गांव जाकर सारी पड़ताल की, कुछ नहीं मिला।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS