कोरोना का तांडव! दिल्ली सरकार की एक और घोषणा, समय से पहले ही स्कूलों में दी गर्मी की छुट्टी, अब इतनी तारीख को खुलेंगे विद्यालय

कोरोना का तांडव! दिल्ली सरकार की एक और घोषणा, समय से पहले ही स्कूलों में दी गर्मी की छुट्टी, अब इतनी तारीख को खुलेंगे विद्यालय
X
शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सभी विद्यालय प्रमुखों को यह सूचना एसएमसी सदस्यों, सामूहक एसएमएस सुविधा, फोनकॉल एवं अन्य माध्यकों से शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता है। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के चलते इसी महीने के प्रारंभ में विद्यालयों को बंद करने और सभी कक्षाओं की भौतिक परीक्षाएं निलंबित कर दी थीं।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना का तांडव बढ़ता चला जा रहा है। कोरोना के विकराल रूप से दिल्ली पूरी तरह हिल चुकी है। जिसके कारण पहले से कई ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे है। वहीं मौतों की संख्या भी अचानक कई गुना बढ़ चुके है। जिससे देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लॉकडाउन (Lockdown) के बाद एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है। कोविड -19 (Covid 19) के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूलों में गर्मी (Summer Vacation) की छुट्टी समय से पहले ही सोमवार को घोषित कर दिया। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यहां 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी निर्धारित था लेकिन अब यह 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगा।

26 अप्रैल तक छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा

शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश में कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर ग्रीष्मवकाश का समय बदल दिया गया है और अब यह 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए ऐसा करना जरूरी है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के प्रतिदिन करीब 25000 मामले सामने आ रहे थे।

शिक्षा निदेशालय ने दिया निर्देश

शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सभी विद्यालय प्रमुखों को यह सूचना एसएमसी सदस्यों, सामूहक एसएमएस सुविधा, फोनकॉल एवं अन्य माध्यकों से शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता है। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के चलते इसी महीने के प्रारंभ में विद्यालयों को बंद करने और सभी कक्षाओं की भौतिक परीक्षाएं निलंबित कर दी थीं।

Tags

Next Story