Lockdown In Delhi: शराब की दुकानों के बाद राशन दुकानों पर लगी लंबी कतारें, जरूरी सामान लेने पहुंचे लोग

Lockdown In Delhi दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद जरूरी सामान के लिए लोग घर से निकलने लगे है। जिसके कारण दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें (Long Queues) लगने लगी है। इसके चलते कोरोना गाइडलाइंस (Covid Guidelines) की धज्जियां उड़ने लगी है। ऐसे में कोरोना और तेजी से फैलने की आशंका बन गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय भंडार पर लोग राशन (Ration Shops) और जरूरी सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे। एक व्यक्ति ने कहा कि 6 दिन तक सामान की कमी न हो इसलिए हम सामान लेने आए हैं।
दिल्ली: दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय भंडार पर लोग राशन और जरूरी सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे। (तस्वीरें महादेव रोड से)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2021
एक व्यक्ति ने कहा, ''6 दिन तक सामान की कमी न हो इसलिए हम सामान लेने आए हैं।'' pic.twitter.com/B3yy3YF06e
लॉकडाउन आगे बढ़ने की आशंका में परचून का सामान, दवाएं और सब्जियां खरीदने के लिए लोग दुकानों पर जा रहे है। हर कोई आगे के लिए जरूरी सामान का स्टॉक कर लेना चाहता था। जरूरी सामान की दुकानों पर लोगों की अफरा तफरी मच रही है। इस दौरान लोग कोविड मानकों का पालन करना भूल गए। इसी तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई है।
शराब के ठेकों पर खरीदारों की भीड़ अचानक बढ़ गई। दिल्ली के गोल मार्किट और दरियागंज समेत कई शराब की दुकान पर खरीदारों की एक लंबी लाइन देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नये मामले सामने आये। वहीं 161 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई जो कि अभी तक सबसे अधिक है। दिल्ली में ये नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS