राजधानी दिल्ली में बढ़ सकता है एक हफ्ते का लॉकडाउन, ये है बड़ी वजह

राजधानी दिल्ली में बढ़ सकता है एक हफ्ते का लॉकडाउन, ये है बड़ी वजह
X
दिल्ली में आज है एक हफ्ते के लॉकडाउन का अंतिम दिन। बैठक में फिर से बढ़ाया जा सकता है एक हफ्ते का लॉकडाउन।

कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन (Lockdown) आज पूरा होने वाला है, लेकिन यह लॉकडाउन अब खुलने की जगह अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ सकता है। इसकी वजह (Coronavirus Cases) कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होना है। हर दिन कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार अगले एक हफ्ते यानि 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा सकती है।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है। लॉकडाउन लगने के बावजूद हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। ऐसे में पूरी संभावना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली सरकार लॉकडाउन को बढ़ा सकती है। जिसके बाद लॉकडाउन दिल्ली में 30 अप्रैल तक हो जाएगा।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के इरादे से 20 अप्रैल से एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की थी। यह अवधि सोमवार को खत्म हो रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में डीडीएमए यानि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रविवार को बैठक करेगा। जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर फैसला किया जा सकता है। इसकी वजह रविवार को भी कोरोना संक्रमण के 20 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आना है। वहीं इससे पिछले दिनों भी यह आंकड़ा 20 हजार पार जा चुका है। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर कोरोना मरीज परेशान है। इतना ही नहीं मौत के केस भी बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के साथ ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर ऑक्सीजन देने के लिए मदद की मांग की है। जिससे दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम किया जा सकें, लोगों को बचाया जा सकें।

Tags

Next Story