Opposition Meeting: AAP ने बुलाई PAC की अहम मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी का रथ रोकने के लिए विपक्षी एकता की मुहिम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। 17 और 18 जुलाई को विपक्षी दलों की मीटिंग होने वाली है, लेकिन अभी तक इस मीटिंग को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना रूख साफ नहीं किया है। आम आदमी पार्टी ने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से पहले रविवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई। पंजाब के सीएम भगवंत मान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएसी बैठक में शामिल होंगे। बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने का फैसला बैठक के बाद लिए जाने की संभावना है।
दिल्ली अध्यादेश और कई मुद्दों पर होगी चर्चा
दिल्ली अध्यादेश का मुद्दा आप और कांग्रेस के बीच एक अहम मुद्दा रहा है और आप ने कई बार दोहराया है कि अगर सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ उसका समर्थन नहीं करती है तो वह कांग्रेस के साथ किसी भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। कर्नाटक के बेंगलुरु में दूसरी विपक्षी एकता बैठक में राजद, जदयू, टीएमसी, शिवसेना (UBT) और समाजवादी पार्टी सहित 24 राजनीतिक दल भाग ले सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु में दूसरी विपक्षी एकता बैठक के लिए शीर्ष विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गने ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर चर्चा जारी रखने का आग्रह किया था।
संजय राउत ने कहा बैठक में भाग लेंगे
उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा से सांसद संजय राउत का भी विपक्ष एकता की बैठक को लेकर एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की बैठक में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और वे खुद शामिल होंगे। साथ ही, राउत ने कहा कि यह बहुत ही जरूरी मीटिंग हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS