तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, कहा- देश को बीजेपी से बचाने की जरूरत

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। इसके साथ ही तेजस्वी ने केजरीवाल से मुलाकात के दौरान हुई कुछ खास बातचीत के अंश को भी साझा किया है। तेजस्वी ने लिखा कि सीएम केजरीवाल से मुलाकात के दौरान देश में वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत रूप में चर्चा हुई है। तेजस्वी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सभी पार्टियों को मिलकर बीजेपी से इस देश को बचाना है।
विपक्षी दलों को एक करने की चाहत
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, राष्ट्रीय संपत्ति, संसाधनों और देश को पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखने का काम किया है। हम सभी को मिलकर भारत देश को बचाना होगा। इससे साफ है कि तेजस्वी ने भी केंद्र के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने का संदेश दे दिया है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार भी तमाम पार्टियों को एक होने का संदेश दे रहे हैं। वहीं, बीते साल सीएम नीतीश ने भी केजरीवाल समेत कई पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी।
आज दिल्ली के मा० मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 14, 2023
बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों,संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूँजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।हम सबों को मिलकर देश बचाना है। pic.twitter.com/TNWpH1vqIX
लोकसभा चुनाव में लालू यादव पर भी होगी नजर
तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। महज कुछ दिन पहले ही लालू यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करा कर वापस लौटे हैं। तेजस्वी ने सोमवार को मां राबड़ी और पिता लालू के साथ कई तस्वीरें भी साझा की थी। ऐसे में लालू यादव पर भी जनता की नजर बनी रहेगी कि वह इस चुनाव में किस प्रकार भूमिका निभाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS