लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट पर गरमाई राजनीति, आप नेताओं ने ट्वीट कर पंजाब सरकार को घेरा

पंजाब (Punjab) के लुधियाना जिला एवं सत्र न्यायालय में गुरूवार को हुए बम धमाके पर अब राजनीति गरमाना शुरू हो गयी है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बिना नाम लिए केंद्र और पंजाब सरकार (Punjab Government) पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने गुरूवार को ट्वीट किया, केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पहले ज़ुल्म करो, पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट। कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है ख़बर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट। कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 23, 2021
ख़बर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ
वही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party,) के नेता राघव चड्डा (Raghav Chaddha) ने अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की खबर से गहरा दुख हुआ।
Deeply saddened by the news of a blast at Ludhiana court complex. Incidents of sacrilege and now a bomb blast indicates to a deep rooted conspiracy to disturb poll bound Punjab. Also complete failure of state's law & order under CM Channi. Praying for peace & harmony of Punjab.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 23, 2021
बेअदबी की घटनाएं और अब एक बम विस्फोट, पंजाब में चुनावी माहौल को बिगाड़ने की गहरी साजिश की ओर इशारा करता है। साथ ही सीएम चन्नी के नेतृत्व में राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल रही। पंजाब की शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना। बता दें अगली साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है। इसी कढ़ी में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर है।
गौरतलब है कि पंजाब लुधियाना कोर्ट में आज सुबह करीब 12 बजकर 22 मिनट पर जोरदार धमाका हुआ। धमाका कोर्ट (Court Blast) की तीसरी मंजिल पर कोर्ट नंबर के पास बाथरूम में हुआ। जिसमें 2 लोगो कि मौत हो गयी है. जबकि 4 लोग घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। वही पुलिस बल ने कोर्ट परिसर को चारों तरफ से घेर लिया है। हाई अलर्ट जारी कर पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS