लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले पांच अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

Noida Crime नोएडा के एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग (Interstate Vehicle Thieves Gang Busted) का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार (Five Arrested) कर उनके पास से एनसीआर से चोरी की गई 10 लग्जरी कारें बरामद की हैं। उनकी पहचान हारून, यूनुस, अमित, गुलफाम और साजिद के रूप में की गयी है। पुलिस (Noida Police) ने बताया कि बरामद कारों में फॉर्च्यूनर, इनोवा, स्कॉर्पियो आदि शामिल है। यह गिरोह चोरी के वाहनों को नेपाल, कश्मीर, पंजाब तथा झारखंड में बेचता है और इस गैंग ने एनसीआर में 200 से ज्यादा लग्जरी कारें चोरी करनी स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को सूचित किया कि वे लोग एनसीआर से वाहन चोरी करने के बाद उनकी फर्जी आरसी तैयार करके बेचते हैं।
किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रेमी, उसकी मां गिरफ्तार
नोएडा के सूरजपुर इलाका निवासी एक किशोरी की आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 20 जून को कस्बा सूरजपुर निवासी एक किशोरी ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने अपने प्रेमी कमल तथा उसके परिजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था, और उसे अपनी आत्महत्या का कारण बताया था। पुलिस ने आरोपी कमल तथा उसकी मां सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
सड़क पर शराब पीने के मामले में 307 लोग गिरफ्तार
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने अवैध रूप से सड़क पर सरेआम शराब पी रहे 307 लोगों को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते गौतमबुद्ध नगर में रात का लॉकडाउन जारी है और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 307 लोगों को पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने पूरे गौतम बुद्ध नगर में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया। उन्होंने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन कर रहे तथा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है।
बुजुर्ग से मारपीट मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पर लगा एनएसए
गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम पर हमला मामले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए गिरफ्तार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। गाजियाबाद पुलिस ने मामले के संबंध में उम्मेद पहलवान इदरिसी के खिलाफ लोनी बॉर्डर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्हें 19 जून को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने को बताया कि आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इदरिसी के खिलाफ सख्त कानून लगाये गये हैं क्योंकि उसने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की।
दलित व्यक्ति के साथ मारपीट, FIR दर्ज
गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र में रहने वाले एक दलित व्यक्ति के साथ गांव के दो लोगों ने कथित रूप से मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि रन्हेरा गांव के रहने वाले अजीत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी के गांव के जयभगवान तथा उसके पुत्र अवधेश ने उसके साथ बुधवार रात को मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
मोबाइल फोन के फैक्ट्री में आग लगी
नोएडा में मोबाइल फोन के पार्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेज- 2 क्षेत्र के सेक्टर 83 में स्थित मोबाइल फोन के पार्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में तड़के तीन बजे आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का माल जल गया है।
अप्रैल माह में अगवा की गई किशोरी बरामद
नोएडा सेक्टर- 39 क्षेत्र से अप्रैल महीने में अगवा हुई एक किशोरी को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया। हालांकि, किशोरी को अगवा करने का आरोपी फरार है। नोएडा सेक्टर -39 थाना के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नोएडा सेक्टर -45 से अगवा हुई किशोरी को बरामद किया। उन्होंने बताया कि किशोरी का चिकित्सा परीक्षण करवाया जा रहा है। किशोरी को अगवा करने का आरोपी सूरज फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि अगर चिकित्सा परीक्षा में दुष्कर्म की भी पुष्टि होती है तो मामले में संबंधित धारा जोड़ी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS