पागल गैंग का पर्दाफाश, नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

पागल गैंग का पर्दाफाश, नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
X
नई दिल्ली की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक पागल गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग और खरीददार भी शामिल है। आरोपियों में साहिल उर्फ एजाज और साहिल उर्फ फैजल एवं खरीददार अजीम है।

नई दिल्ली की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक पागल गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग और खरीददार भी शामिल है। आरोपियों में साहिल उर्फ एजाज (24) और साहिल उर्फ फैजल (21) एवं खरीददार अजीम है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस, पांच बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस की माने तो आरोपी एजाज 37 और फैजल 20 अपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस 12 मामले सुलझाने के दावे कर रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (नॉर्थ) अंटो अल्फोंस ने बताया कि गत 12 मार्च को पीतमपुरा निवासी सौरभ शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह मजनू के टीले के पास जयपुर की बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आए और पिस्टल के बल पर उसका फोन लूट लिया।

इसके बाद बदमाश उसके कंधे से उसका बैग भी छीनने की कोशिश करने लगे तो सौरभ ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर एक बदमाश ने उसके पैर में दो गोलियां मारी दी और मौके पर एक बाइक छोड़कर बदमाश फरार हो गए। उधर घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। सौरभ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

वारदात से चंद घंटो पहले चोरी की थी बाइक

आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जो बाइक आरोपी मौके पर छोड़कर फरार हुए है। आरोपियों ने यह बाइक वारदात को अंजाम देने से चंद घंटों पहले ही चुराई की थी।

सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया पहला आरोपी

पुलिस बाइक चोरी की गई जगह पर पहुंची। यहां पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पुलिस को जहांगीरपुरी निवासी आकाश उर्फ भल्ला की पहचान हुई। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद आरोपी को एक नाबालिग के साथ पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस मिले।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह पागल गैंग के सदस्य है। इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि गैंग के अन्य दो सदस्य किसी से मिलने के लिए आईएसबीटी स्थित एक मंदिर के पास आने वाले है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछा लिया और आरोपियों को मौके पर आते ही दबोच लिया।

Tags

Next Story