महाराजा अग्रसेन कॉलेज के शिक्षकों ने किए जूते पॉलिश, 4 महीनों से सैलरी नहीं मिलने पर जताया विरोध

जिन शिक्षकों के हाथों में हमने और आपने बचपन से किताबें देखी है। आज देश की राष्ट्रीय राजधानी में उन्हीं शिक्षकों का जूता पॉलिश धरना प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक पिछले चार महीनों से सैलरी नहीं मिलने से नाराज होकर जूता पॉलिश धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के शिक्षकों ने प्रशासन पर 4 महीने से वेतन न देने का आरोप लगाया है और इसके साथ ही शिक्षक कॉलेज के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षकों का धरना देने का नया अंदाज सामने आया है। शिक्षकों ने जूते पॉलिश करके अपना विरोध दर्ज किया है। जूता पॉलिश करने वाले अधिक शिक्षक पीएचडी स्कॉलर हैं।
चार माह से प्राप्त नहीं हुआ वेतन
दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कालेज के अध्यापक और अध्यापिकाओं को चार महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। जिसके बाद आज शुक्रवार (27 जनवरी) को शिक्षक कॉलेज के गेट के बाहर ही दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने बैठे हैं। इस धरने में जहां अध्यापक और अध्यापिकायें अपनी सैलरी को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए वहीं उनके साथ बड़ी तादाद में छात्रों ने भी उनको अपना समर्थन दिया है। इस प्रदर्शन में छात्रों ने भी जूतों को पॉलिश करके अपना विरोध दर्ज किया है।दिल्ली
सरकार पर अनदेखी का आरोप
दिल्ली सरकार वैसे तो अपने शिक्षा मॉडल का बहुत बखान करती है, पर इस तरह शिक्षकों का धरने पर बैठना शिक्षकों का अपमान है। जूता पॉलिश धरने पर बैठे महाराजा अग्रसेन कॉलेज के शिक्षकों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिक्षकों का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज का वित्त पोषण दिल्ली सरकार करती है। लगभग पिछले तीन सालों से इन कॉलेजों में अनुदान की कमी आती रही है। अब उसी कड़ी में महाराजा अग्रसेन कॉलेज के अध्यापक और कर्मचारी भी शामिल हैं। जिन्हें पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने उन्हें भुखमरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। शिक्षकों ने बताया कि वेतन को लेकर मुख्यमंत्री आवास और एलजी हाउस पर भी शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS