Crime News: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा,पहले पिज्जा खिलाया फिर बीयर पिलाई और फिर..

Crime News: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा,पहले पिज्जा खिलाया फिर बीयर पिलाई और फिर..
X
Delhi: दक्षिण जिले के अंबेडकर नगर इलाके से लापता युवक योगेश की हत्या और परिवार से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के केस को ग्रेटर कैलाश पुलिस (Greater Kailash Police) ने सुलझा लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

Delhi: दक्षिण जिले के अंबेडकर नगर इलाके से लापता 32 साल के युवक योगेश हत्या और परिवार से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के केस को ग्रेटर कैलाश पुलिस (Greater Kailash Police) ने सुलझा लिया है। मामले में शशांक सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह न्यू अशोक नगर का रहने वाला है। आरोपी मृतक का ही महीने भर पुराना दोस्त बताया गया है। पूछताछ में पता चला कि यौन संबंधों की मांग को लेकर नाराजगी में हत्या की गई थी।

डीसीपी चंदन चौधरी (Chandan Chowdhary) ने बताया कि मामले की शिकायत अंबेडकर नगर पुलिस को 10 जुलाई को मिली थी। और योगेश कुमार 9 जुलाई को इंटरव्यू (Interview) के लिये घर से निकला था। रात को भी घर नहीं लौटने पर परिवार ने मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई। 14 जुलाई को योगेश के परिवार के पास 20 लाख की फिरौती कॉल आई। कॉलर ने बताया कि आपका बेटा उसके पास है। पुलिस के अनुसार शुरू से ही कई टीमें केस (Teams Case) की छानबीन में लगाई गई थी। लोकेशन से पता चला कि योगेश 9 जुलाई की रात द्वारका के सेक्टर 16 स्थित प्लाजा मॉल गया था। उसने ऑनलाइन पेमेंट करके पिज्जा खरीदा था। पुलिस टीम (Police Team) ने छानबीन की तो गाड़ी का नंबर पता नहीं चल पाया। पुलिस उसी लीड के सहारे एक अगस्त को अशोक नगर इलाके में गाड़ी तक पहुंच गई। गाड़ी के पास एक स्कूटी भी मिली। स्कूटी से कैश विड्रॉल करने वाला नोएडा पहुंचा था। इसके बाद शशांक को पकड़ा गया।

Also Read: Delhi Special Cell की कार्रवाई, हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के 3 लोगों को दबोचा

एक महीने पहले ही हुई थी दोनों की दोस्ती

शशांक ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात योगेश से एक पार्टी में हुई थी। बाद में दोनों की दोस्ती हो गई। योगेश नौकरी के लिये अक्सर शशांक से मिलता रहता था। नौ जुलाई को शशांक ने योगेश को सीवी के साथ मूलचंद बुलाया था। इसके बाद वे द्वारका गये पिज्जा खाया। बाद में बीयर लेकर सेक्टर 14 के सुनसान इलाके में पहुंचे। शशांक सिंह को यौन संबंधों की मांग को लेकर नाराजगी थी, जिससे वह काफी नाराज था। उसने अपनी पिस्तौल निकाली और योगेश का गोली मार दी। इसके बाद उसने एक फर्जी सिम कार्ड खरीदा और पुलिस जांच को गुमराह करने के लिए मृतक योगेश के परिवार को फिरौती के लिए कॉल किया। पुलिस ने इसके पास से फर्जी आईडी पर सिम वाले 14 मोबाइल फोन व अपराध में प्रयुक्त कार बरामद की है।

Tags

Next Story