Manish Sisodia Health Update: कोरोना वायरस और डेंगू से जूझ रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हालत में सुधार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कोरोना वायरस और डेंगू के दोहरे संक्रमण से जूझ रहे है। बताया गया कि अब उनकी हालत बेहतर है। उनके कार्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिसोदिया का इलाज मैक्स अस्पताल, साकेत में चल रहा है। सिसोदिया को यहां गुरुवार शाम को दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल से उनके ब्लड प्लेटलेट्स घटने और ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण ले जाया गया था।
वह दक्षिणी दिल्ली के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। उप मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी स्थिति अब बेहतर है। बता दें कि सिसोदिया को 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था और वह होम आइसोलेशन में थे। उन्हें इलाज के लिए बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक दिन बाद उन्हें डेंगू से भी पीड़ित पाया गया। वह शायद शहर के पहले प्रमुख व्यक्ति हैं जो कोविड-19 और डेंगू दोनों संक्रमण की चपेट में आए हैं।
नोएडा में संक्रमण के 245 नए मामले
नोएडा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 245 नए मामले सामने आए है। जिन्हें मिला कर संक्रमण में मामले 12,255 पर पहुंच गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमण से 51 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए हैं, वहीं आज 218 लोगों को उपचार के बाद ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक 10,479 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS