Coronavirus: सिसोदिया एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती, बुखार और सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना संक्रमित होने के कारण खुद को आइसोलेट किये हुये है। लेकिन बीते शाम खबर आई की सिसोदिया को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्योंकि अधिकारियों ने बताया कि मनीष सिसोदिया को बुखार और शरीर में ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही थी। उनको कल शाम करीब चार बजे एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि देखरेख के तौर पर उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्योंकि उनके बॉडी का तापमान ज्यादा था और वहीं उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
अस्पताल में डॉक्टर की टीम उनकी हालत को देख रहे है। कोई घबराने की बात नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि सिसोदिया को अभी फिलहाल सांस लेने में कोई कठिनाई नहीं आ रही है। इसलिए उनको ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर नहीं रखा गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को संक्रमित पाये गये थे और होम आइसोलेशन में थे। संक्रमित होने की वजह से सिसोदिया 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं ले पाये थे।
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3714 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं एक दिन में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दिल्ली में 4465 मरीज बिल्कुल ठीक होकर अपने घर चले गये। आज दिल्ली के लिए अच्छी बात ये रही कि संक्रमित होने वाले मरीज से अधिक ठीक होने वाले मरीज ज्यादा रहे। नये संक्रमितों को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख से अधिक हो गई है। वहीं 2 लाख 20 हजार से ज्यादा से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी को पूरी तरह मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 5087 लोगों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS