Delhi News: दिल्ली के बाजारों में NO Mask-NO Entry, दुकानदारों ने लिया ये बड़ा फैसला...

Delhi Corona News: दुनिया के अलग-अलग देशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का नया रूप देखने को मिल रहा है। बढ़ते मामलों ने लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। राज्य सरकार एवं देश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना महामारी से निपटने के लिए तरह-तरह की तैयारियां चल रही है। बढ़ती ठंड और नए साल को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अब दुकानदारों ने भी कोरोना से बचने के लिए 'नो मास्क नो एंट्री' के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो।
कोरोना एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल रहा है, वहीं दिल्ली के सबसे नामी बाजारों में से एक पालिका बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके चलते दिल्ली के पालिका बाजार में दुकानदारों ने 'नो मास्क नो एंट्री' के पोस्टर लगने शुरू कर दिए हैं।
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए हमें सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए हमें जिम्मेदारी समझनी होगी। दुकानदारों को समझाने के बावजूद भी अधिकांश लोगों में मास्क लगाने को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। हालांकि दुकानदारों के द्वारा उठाए गए 'नो मास्क नो एंट्री' वाले पोस्टर और लोगों को जागरूक करने की पहल काफी सराहनीय मानी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के कहर से बचने के लिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में अस्पतालों में बेड, बूस्टर डोज घर-घर लगवाना, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था जैसे तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है। इसके अलावा कोरोना वायरस के नए वैरिएंट BF.7 को जीनोम सीक्वेंसिंग के माध्यम से ट्रेस करने की चर्चा भी की जा रही है। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को सौ फीसदी बूस्टर डोज लगवाने के साथ-साथ मास्क को फिर से अपनाना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS