मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर अब भी संशय!

Delhi: तीसरे दिन गुरुवार को भी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार नहीं करने पर भ्रम बना रहा। हालांकि, इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा नए मंत्रियों के रूप में आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नामों को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंजूरी के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेज दिए है।
इस मामले में अब भी पेंच फंसा है कि अभी तक राष्ट्रपति की तरफ से सिसोदिया और जैन के इस्तीफे स्वीकार करने की कोई खबर बाहर क्यों नहीं आई है। राजनिवास से जुड़े सूत्रों की मानें तो अभी तक दोनों मंत्रियों के इस्तीफे राष्ट्रपति ने मंजूर किए या नहीं, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। सूत्रों ने इतना बताया कि केजरीवाल द्वारा भेजे गए नए मंत्रियों के रूप में आतिशी व सौरभ भारद्वाज के नामों की फाइल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेज दिया गया है।
जाहिर है ऐसे में अटकलों का दौर गर्म है कि आखिर तीसरे दिन भी राष्ट्रपति ने सिसोदिया व जैन के इस्तीफे को मंजूरी क्यों नहीं दी। अफवाहों के बाजार में यह खबर भी खूब तैर रही है कि मंजूरी न मिलने के पीछे सिसोदिया और जैन के हस्ताक्षरों को लेकर राष्ट्रपति को कोई संशय पैदा होना भी हो सकता है। संविधान और राजनीति के जानकारों का कहना है कि सिसोदिया और जैन के इस्तीफे को मंजूरी मिलने में जिस प्रकार देरी हो रही है वह संशय पैदा करने वाली है। क्योंकि इस्तीफे को मंजूरी देने में इतनी देरी नहीं लगती, अकसर कुछ घंटों में ही मंजूरी दे दी जाती है।
इस मामले में तीसरे दिन भी इस्तीफे स्वीकार होने न होने को लेकर संशय बराबर बना हुआ है। ऐसे में अगर राष्ट्रपति को सिसोदिया और जैन के हस्ताक्षर को लेकर कोई शंका हुई तो वह इसकी जांच भी करवा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो जाहिर है कि केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS