होगी सबसे बड़ी तबाही, मचेगा हाहाकार... मनीष सिसोदिया ने गृहमंत्री को लिखा खत

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Digital press conference) कर दिल्ली में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti-encroachment campaign) का मुद्दा उठाया। सिसोदिया ने कहा कि आज मैं एक बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं। कैसे बीजेपी (bjp) बुलडोजर (Bulldozer) से वसूली के लिए बड़ा प्लान बना कर बैठी है।
बीजेपी बुलडोजर से वसूली करके दिल्ली को तबाह करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा मैंने इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जी को भी पत्र लिखा है। सिसोदिया ने कहा मैंने पत्र में इस मामले में शाह से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा सबसे खास बात यह है कि दिल्ली के 63 लाख घरों पर बुलडोजर चलाने की योजना है।
Hon'ble Deputy CM of Delhi Shri @msisodia calls out BJP's unjustified "Bulldozer Politics"
— AAP (@AamAadmiParty) May 13, 2022
Writes a letter to Union Home Minister Shri @AmitShah asking for immediate intervention into the matter. pic.twitter.com/5FZCU8UGDr
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) को जानकारी मिली है कि इन 63 लाख घरों में से 60 लाख घर कच्ची कॉलोनियों और मलिन बस्तियों के हैं। इन सबको तोड़ने के लिए बीजेपी ने साजिश रची है। सिसोदिया ने कहा है कि पहले उन्होंने पैसे लेकर इन्हें बनाया था। अब इन्हें तोड़ने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा मत सोचो कि कच्ची कॉलोनी और झुग्गी बस्ती में मकान तोड़े जाएंगे।
बल्कि पक्की कॉलोनी में या फिर डीडीए के फ्लैट (DDA flats) में भी अगर किसी ने बालकनी या बालकनी आदि निकाल ली है। तो बीजेपी उसे भी आंशिक रूप से तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि 63 लाख घरों को गिराना अब तक की सबसे बड़ी तबाही होगी। अगर आप दिल्ली की 70 फीसदी आबादी पर ही बुलडोजर चलाएंगे, उन्हें बेघर कर देंगे तो यह एक तबाही होगी।
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आगे कहा कि आम पार्टी बुलडोजर की राजनीति का विरोध करती है। नगर निगम में भाजपा अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी है। इसके वाबजूद वह घरों पर बुलडोजर चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के हर व्यक्ति को विश्वास दिलाता हूं कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का हर विधायक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है। इसके लिए चाहे हमें जेल भी जाना पड़े, हम जाने को तैयार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS