Manish Sisodia Resigns: मनीष सिसोदिया ने भेजा 3 पन्नों का इस्तीफा, पढ़ें लाइन-टू-लाइन, ये नेता संभालेंगे विभाग

Manish Sisodia Resigns: मनीष सिसोदिया ने भेजा 3 पन्नों का इस्तीफा, पढ़ें लाइन-टू-लाइन, ये नेता संभालेंगे विभाग
X
Manish Sisodia Resigns: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। सिसोदिया ने तीन पन्नों को इस्तीफा भेजा है।

Manish Sisodia Resigns: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। दिल्ली सरकार के दोनों ही मंत्री इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। भाजपा की ओर से लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की जा रही थी।

गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को एक विशेष अदालत में पेश किया था, जहां से सिसोदिया को पांच दिन यानी चार मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद सिसोदिया मंगलवार को जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया था, लेकिन वहां से सिसोदिया को निराशा ही हाथ लगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हाई कोर्ट जाने के लिए कह दिया है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

मनीष सिसोदिया ने तीन पन्नों में अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि...

आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय,

मैं इसे अपना बहुत बड़ा सौभाग्य समझता हूं कि मुझे आपके नेतृत्व में लगातार आठ वर्षों तक दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। मुझे खुशी है कि पिछले आठ साल में दिल्लीवासियों की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाने का जो काम आपके नेतृत्व में हुआ है, एक मंत्री के नाते मुझे भी उसमें थोड़ी बहुत भूमिका निभाने का अवसर मिला है, विशेषकर शिक्षा मंत्री के रूप में मिली जिम्मेदारी, शायद पिछले जन्मों का कुछ पुण्य रहा होगा जिनके फलस्वरूप मुझे इस जन्म में मां सरस्वती की सेवा का ऐसा महान अवसर मिला।





बता दें कि सत्येंद्र जैन नौ महीनों से जेल में बंद हैं। जैन के जेल जाने के बाद उनके विभाग का काम मनीष सिसोदिया के पास ही थे। दिल्ली सरकार के 33 विभागों में से 18 विभागों को मनीष सिसोदिया ही देख रहे थे। इसके बाद सिसोदिया के कुछ विभाग राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत देखेंगे।

Tags

Next Story