रेल पटरियों के पास रह रहे लोगों के लिए आगे आये तिवारी, रेल मंत्री गोयल से बैठक बुलाने का किया आग्रह

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश रेलवे पटरियों के पास बनी 48,000 झुग्गियों को हटाने के संबंध भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि राजधानी में रेलवे पटरियों के इर्द गिर्द बनी 48,000 झुग्गियों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए बेहतर योजना बनाने और इसके समन्वयन के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी पक्षकारों की संयुक्त बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।
सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख कहा कि और प्रभावित झुग्गीवासियों के पुनर्वास और उनके रहने का बंदोबस्त करने का अनुरोध किया है। रेल मंत्री को लिखे पत्र में उत्तरपूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद तिवारी ने कहा कि इस मामले में कदम उठाने के लिए सभी पक्षकारों में बेहतर संवाद और समन्वय होना आवश्यक है। केजरीवाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि झुग्गीवासियों को वहां से हटाना और रहने के लिए जगह उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है ताकि कोविड-19 महामारी के दौर में उनके जीवन पर कोई खतरा नहीं आए।
आपकों बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त के अपने आदेश में दिल्ली की करीब 140 किमी लंबी रेल पटरियों के पास की 48,000 झुग्गियों को तीन महीने के भीतर हटाने का आदेश दिया था। आदेश मिलने के बाद रेलवे ने उन झुग्गी-झोपड़ी में 14 सितंबर घर खाली करने का नोटिस दिया था।
उस नोटिस को आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पूरी मीडिया के सामने फाड़ते हुये कहा था कि जब तक दिल्ली में केजरीवाल सरकार है उनका घर कोई नहीं उजाड़ सकता है। वहीं इसी संबंध काग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन भी सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS