मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एक्शन में आई दिल्ली सरकार, जल बोर्ड के कई कर्मचारी बर्खास्त

दिल्ली सरकार (delhi government) ने मीटर रीडिंग (meter reading) में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सरकार ने इससे जुड़े जल बोर्ड (delhi jal board,) के 10 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मीटर रीडिंग करने के लिए आउटसोर्स (outsource) की गई एजेंसी के 20 कर्मचारियों ( 20 employees) को बर्खास्त कर दिया गया है।
साथ ही एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। लोगों की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को यह कदम उठाया है। दरअसल पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को पानी के मीटर की गलत रीडिंग की शिकायत मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुए CM केजरीवाल ने जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन (satyendra jain) को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।
जांच में शिकायत सही पाई गई। इसमें जल बोर्ड (delhi jal board,) सहित आउटसोर्स कंपनी (outsource company) के कर्मचारी शामिल हैं। मीटर रीडिंग लेने के दोषी पाए गए 30 मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें जल बोर्ड के 10 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, मीटर रीडिंग एजेंसी के 20 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
सरकार ने इनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि मीटर रीडर उपभोक्ताओं के मीटर की गलत रीडिंग/बिलिंग ( reading/billing) करते पाए गए हैं। अतः निदेशक (राजस्व) को निर्देशित किया जाता है कि ऐसी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त ऐसे मीटर रीडरों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
साथ ही सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए। साथ ही संबंधित आउटसोर्स एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे पूछा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए। सत्येंद्र जैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार (kejriwal government) भ्रष्टाचार (corruption) को खत्म करने और मौजूदा व्यवस्था में मौजूद समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए दिल्ली जल बोर्ड बिलिंग सिस्टम (billing system) को पूरी तरह से पारदर्शी बना रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS