Delhi Fire: पीरागढ़ी इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 170 से ज्यादा फायरकर्मी बुझाने में जुटे

Delhi Fire: पीरागढ़ी इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग,  170 से ज्यादा फायरकर्मी बुझाने में जुटे
X
Delhi Fire: उद्योग नगर के पीरा गढ़ी इलाके में आज सुबह-सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस आग पर काबू पाने के लिए 33 फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर मौजूद हैं।

Delhi Fire: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां पर उद्योग नगर के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। इस बात की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी गई। हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, फायर ब्रिगेड की 33 गाड़ियों और 170 फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

चीफ फायर ऑफिसर ने दी जानकारी

चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि फायर कंट्रोल रूम को सुबह 4 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने के लिए पहले 7 गाड़िया भेजी गईं। असिस्टेंट डिवीजन ऑफिसर अमन, स्टेशन ऑफीसर बत्तीलाल, सब ऑफीसर नरेश सहित 35 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि, आग ज्यादा भीषण थी, तो ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की एक इमारत में लगी थी आग

इससे पहले मंगलवार रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिंद्रा एन्क्लेव में एक इमारत में भीषण आग लग गई थी। इसमें एक 86 वर्षीय एक महिला, एक लड़की और एक पालतू कुत्ता फंस गया था। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़िया पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इन तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। आग दूसरी मंजिल पर लगी थी। इसलिए आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Tags

Next Story