Delhi Fire: वैशाली कॉलोनी के हॉस्पिटल में लगी आग, 20 नवजात शिशुओं को किया रेस्क्यू

Delhi Fire: वैशाली कॉलोनी के हॉस्पिटल में लगी आग, 20 नवजात शिशुओं को किया रेस्क्यू
X
Delhi Fire: नई दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के हॉस्पिटल में शुक्रवार को आग (Fire) लग गई। इसके बाद मौके पर 9 दमकल विभाग (Fire Brigade) की गाड़ियां पहुंची। इसमें 20 मासूमों को बचाया गया और दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया गया।

Delhi Fire: नई दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के हॉस्पिटल (Hospital) में शुक्रवार को आग (Fire) लग गई। इसकी जानकारी फौरन दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी गई। आग की घटना की सूचना पाकर मौके पर 8 गाड़ियों को भेजा गया और अस्पताल में सभी 20 नवजात शिशुओं को फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा सुरक्षित रुप से बचाया गया और जल्दी से उन सभी को नजदीक के अस्पताल में ट्रांसफर किया गया। ताकि, किसी भी तरह के नुकसान से नवजात शिशुओं को बचाया जा सके।

दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शुक्रवार तड़के 1.35 बजे अस्पताल में आग (Fire) लगने की जानकारी मिली। इस पर काबू पाने के लिए पहले दमकल विभाग की चार गाड़ियों को भेजा गया था। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि गली काफी संकरी थी। वहां पर 20 नवजात शिशु (New Born Babies) फंसे हुए थे। इसके बाद हमने चार और गाड़ियों को मौके पर भेजा। अतुल गर्ग ने यह भी बताया कि हम समय रहते आग लगने वाले स्थान पर पहुंच गए थे और आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने कहा कि 20 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू (Rescue Operation) कर अलग-अलग अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया।

हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही, बताया कि वैशाली कॉलोनी में स्थित अस्पताल के पास फायर एनओसी नहीं थी। यह अस्पताल केवल एक मंजिल था और पुलिस के द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में आग लगने की घटना की जानकारी मिली थी। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते इस पर काबू पा लिया था।

Also Read: Shastri Park में सिलेंडर फटने से लगी आग, फायर की 11 गाड़ियां मौजूद

नवजात शिशुओं को इन अस्पतालों में भेजा गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में बचाए गए 20 नवजात शिशुओं (New Born Babies) को अलग-अलग अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है। इसमें से 13 को जनकपुरी के आर्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो शिशुओं को द्वारका मोड़ नवजात शिशु अस्पताल में भेजा गया है। साथ ही, 2 को जेके अस्पताल जनकपुरी में और 3 नवजात शिशु को वैशाली के ही नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया है।

Tags

Next Story