मौसम की जानकारी: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

मौसम की जानकारी: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
X
शनिवार रात से चल रही हवाओं के बाद दिल्ली- एनसीआर में आज सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। दिल्ली में कहीं हल्की तो कहीं बूंदाबांदी के साथ अब भी जारी है। 

मौसम की जानकारी (Mausam Ki Jankari) : कई दिनों से गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आखिरकार राहत मिल गयी है। शनिवार रात से चल रही हवाओं के बाद दिल्ली- एनसीआर में आज सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। दिल्ली में कहीं हल्की तो कहीं बूंदाबांदी के साथ अब भी जारी है।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना है।

आगामी 24 घंटों के दौरान कहां रहेगा मॉनसून एक्टिव

स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान मॉनसून उत्तरी कोंकण-गोवा और दक्षिणी गुजरात में एक्टिव रहेगा यहां पर मूसलाधार बारिश होने की अधिक संभावना है। दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में भी मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बिहार में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

तमिलनाडु, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश के शेष भागों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, शेष गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

Tags

Next Story