Mausam Ki Jankari: दिल्ली में जुलाई की बारिश का टूटा रिकॉर्ड, जाने मौसम विभाग की भविष्यवाणी

दिल्ली एनसीआर में हुई मंगलवार और बुधवार के बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये है। साथ ही दिल्ली के तापमान में 6-7 डिग्री की गिवाट आई है। दिल्ली एनसीआर का मौसम फिलहाल सुहाना बना हुआ है। दो-तीन दिन के लगातार बारिश ने मौसम का ठंडा कर दिया। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। मानसून ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। हांलाकि दिल्ली में इस मौसम की पहली भारी बारिश रविवार को दर्ज की गई जब शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। बारिश संबंधित घटनाओं में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को भी भारी बारिश होने से शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और यातायात प्रभावित हुआ था। मानसून आने से पहले आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य बरसात होने का अनुमान लगाया था। दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भरने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों के दफ्तरों और घराें में पानी घुसने के कारण परेशानी हुई। मौसन विभाग ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन हल्की या रुक-रुक कर बारिश होगी और साथ हवा की रफ्तार भी सामान्य रहने का अनुमान जताया है।
वहीं दिल्ली की बारिश की बात करें तो इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हुई जो कि जुलाई में होने वाली सामान्य बरसात से 50 प्रतिशत ज्यादा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जुलाई में शनिवार तक 47.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जो इस अवधि में होने वाली सामान्य बारिश से 56 प्रतिशत कम थी।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में जुलाई में अब तक 225 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक है। लोधी रोड मौसम स्टेशन में 246 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 64 प्रतिशत ज्यादा थी। पालम मौसम स्टेशन में 224 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 37 प्रतिशत ज्यादा थी। हालांकि मानसून की शुरुआत में एक जून से लेकर अब तक शहर में सामान्य से 29 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।
बारिश से बढ़ा डेंगू का खतरा
दिल्ली में लगातार हो रही है बारिश ने बीमारियों को आने का न्योता दे दिया है। साथ ही काेराेना वायरस के भी बढ़ने की आशंकाएं है। एम्स द्वारा किये गये एक शोध में इस मौसम मे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के अलावा वायरस बुखार के मामले भी बढ़ सकते है। इन बीमारियों से बचने के लिए सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है।
बारिश से वायु गुणवत्ता में दिखा सुधार
दिल्ली एनसीआर में दो-तीन हुई भारी बारिश के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी सुधार देखने को मिला है। इस साल लॉकडाउन और बारिश के बाद एनसीआर में पहली बार हवा इतनी अच्छी हुई है। ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 45 दर्ज किया गया। जो अच्छी श्रेणी की मानी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS