Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में छाये बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में छाये बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
X
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। कुछ घंटों में दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। सप्ताह के अंत में भारी बारिश भी कई जगहों पर हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में आज से तीन दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के करीब मानसून ट्रफ आ जाने के कारण आज से तीन दिनों तक बारिश होगी। इससे लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। कुछ घंटों में दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। सप्ताह के अंत में भारी बारिश भी कई जगहों पर हो सकती है।

वहीं आज की बात करे तो सुबह से ही बादल छाये हुये है। वहीं सूरज और बादल में एक दूसरे को छिपाने की होड़ लगी है। कभी धूप तो कभी छाया ऐसे ही मौसम बना हुआ है। हालांकि धूप निकलने के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों के गर्मी और उमस से परेशानी हो रही है। इसके चलते तापमान में वृद्धि देखी गई।

बारिश के बाद हो सकता है तापमान में कमी आये। वहीं भारी बारिश के कारण लोगों को कई समस्या से जूझना पड़ता है। यातायात बाधित, जलभराव और सड़कों पर पानी भर जाना या फिर सड़कें टूट जाना जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ता है।

दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं नमी का स्तर 92 से 69 फीसदी तक रहा। सुबह से दिल्ली-एनसीआर में हवा भी अच्छी चल रही है जिससे लोगों को पसीना से मुक्ति मिल रही है और हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गुणवत्ता में सुधार भी देखा गया है। इस समय दिल्ली-एनसीआर के लोग साथ-सुथरी हवा में सांस ले रहे है।

Tags

Next Story