Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में छाये रहेंगे बादल, मौसम विभाग की जानें भविष्यवाणी

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में छाये रहेंगे बादल, मौसम विभाग की जानें भविष्यवाणी
X
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में बादल छाये रहेंगे। वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों से बादलों ने आसमान को घेरा हुआ है। जिससे दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला है। घर में रहने वाले और दफ्तर जाने वाले लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है।

अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर में ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान है। हालांकि बादलों की सूरज के साथ लुकाछिपी के कारण दिन खत्म हो जाता है लेकिन बारिश नहीं हो पा रही है। शनिवार देर रात हुई बारिश के कारण अभी भी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है।

वहीं तापमान में भी गिरावट देखने को मिला है। मौसम ठंडा बना हुआ तेज हवाओं का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज सोमवार को भी आसमान में बादल छाये हुये है और दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रुक रुक कर बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में बादल छाये रहेंगे। वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अगले चार दिनों तक दिल्ली में कहीं पर मध्यम बारिश तो कहीं पर भारी बारिश होगी। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली में एक बार फिर से मानसून का दौर शुरू होगा और दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम भी ऐसे ही बने रहने की आशंका है।

दिल्ली में ठंडा मौसम का कारण हवा भी है। राजधानी में 20-30 प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। दिल्लीवासियों का अभी भी तेज बारिश का इंतजार है। क्योंकि राजधानी में हल्की बारिश के बाद फिर वहीं उमस और गर्मी का सिलसिला जारी हो जा रहा है। इसका कारण यह है कि लगातार झमाझम बारिश नहीं हो पा रही है।

Tags

Next Story