Mausam Ki Jankari: Delhi-NCR में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Mausam Ki Jankari: Delhi-NCR में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल
X
Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश की फुहारें देखने को मिली। दिल्ली में आज भी बादल छाए रहे और शाम होते-होते कई इलाकों बारिश हुई है। बारिश से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं।

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी के बीच तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। दिल्ली - एनसीआर में बीते कल से ही बादल छाए रहे हैं और आज शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों की लोगों को दफ्तरों से घर पर जानें में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बारिश की वजह से रिंग रोड पर लंबा जाम लगा है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बारिश होने से दिल्ली में कड़ाके की सर्दी भी पड़ रही है। मौसम विभाग पहले ही दिल्‍ली-एनसीआर में 5 जनवरी तक बारिश और उसके बाद शीतलहर का अलर्ट जारी कर चुका है। माना जा रहा है कि 7 जनवरी के बाद यहां के तापमान में गिरावाट आ सकती है। जिसके कारण और ठंड बढ़ने की संभावना है।

वहीं बारिश और तेज हवाओं की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के प्रमुख शहरों- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad), फरीदाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर सोमवार को काफी कम हो गया। हवा की गुणवत्ता बेहतर होने से एनसीआर के ज्यादातर शहर 'ग्रीन जोन' में पहुंच गए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर' के अनुसार सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ग्रेटर नोएडा में 134, नोएडा में 136 और गाजियाबाद में 122 दर्ज किया गया।

Tags

Next Story