Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में हो रही है झमाझम बारिश, मौसम रहेगा सुहाना

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। सुबह से बादल छाये हुये है वहीं कभी कभार सूरज भी चमकते हुये बादलों से बाहर निकलकर तेज धूप लोगों पर मल रही है। वहीं मौसम विभाग की दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक लगातार बारिश होने वाली भविष्यवाणी सच होते नहीं दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों में निराशा है। शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रुक रुक कर बारिश हो रही है।
वहीं दिल्ली में कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण दिल्ली के कई प्रमुख सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है। वहीं आज पूरी दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना है। कई दिनों से बारिश ठीक से न होने के कारण तापमान में भी वृद्धि देखी गई और लोगों का गर्मी और उमस से दिक्कत हो रही है।
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के साथ यूपी के कई बड़े शहरों में मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान मौसम सुहाना रहेगा। तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग ने अनुसार दिल्ली में तापमान अधिकतम 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
वहीं मौसम विज्ञानिक ने बताया कि मानसून की रेखा अब उत्तर भारत की ओर थोड़ी कमजोर पड़ गई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमी भरी हवाएं भी ज्यादा प्रभावी नहीं रह गई हैं। इसलिए शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने की ही संभावना ज्यादा है। इसलिए दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भारी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS