Mausam Ki Jankari: दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना, तेज बारिश से कई जगहों पर जलभराव

Mausam Ki Jankari: दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना, तेज बारिश से कई जगहों पर जलभराव
X
बारिश के कारण लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर भारी ट्रैफिक है। रिंग रोड पर काफी लंबा जाम लगा है।

Mausam Ki Jankari (मौसम की जानकारी): दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बीते शाम से बरिश हो रही है। इस बीच पूरी रात भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। लेकिन, आज सुबह तड़के दिल्ली में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। जिस कारण लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर भारी ट्रैफिक है। रिंग रोड पर काफी लंबा जाम लगा है।

बता दें कि बीते बुधवार का दिन गर्मी और उमस भरा था। लेकिन, देर रात 9 बजे तक घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी। बारिश के करण दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और द्वारका क्षेत्र में एक अंडरपास में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतें हुई।

मौसम में लगातार हो रही हलचलों के चलते दिल्ली की हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 75 अंक पर रहा।

मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था कि बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उत्तरी तटीय तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे मौसम ऐसा ही बना रहेगा। रुक रुक कर बारिश होती रहेगी।

Tags

Next Story