Musam Ki Jankari: दिल्‍ली एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Musam Ki Jankari: दिल्‍ली एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
X
देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल गयी है। आज सुबह दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।

Musam Ki Jankari (मौसम की जानकारी): दिल्‍ली- एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई है। बारिश की वजह से दिल्लीवासियों गर्मी से राहत मिल गयी है। इससे पहले दिल्‍ली एनसीआर के कई इलाकों में गरज के साथ हल्‍की बारिश होने का अनुमान जताया गया था।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में मानसून के 25 जून या उसके बाद सक्रिय होने की उम्मीद है। वहीं, देश के कई हिस्‍सों में मानसून का आगाज हो चुका है। इसके साथ उन इलाकों में लगातार तेज बारिश भी हो रही है।

दिनभर बादल छाए रहने का उम्मीद

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में 22 जून को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ ही हल्‍की बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने न्‍यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने ही उम्मीद जताई है।

मौसम विभाग की मानें तो 23 जून को बादल छाए रहने और हल्‍की बारिश होने की उम्मीद है। फिलहाल, दिल्ली के दिलशाद गार्डन, दिलशाद कॉलोनी, सीमापुरी और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जोरदार बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहाना हो गया है। ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है।

Tags

Next Story