Mausam ki Jankari : दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगी झमाझम बारिश, न्यूनतम तापमान गिरा

देश की राजधानी से सटे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार बीती रात से झमाझम बारिश (rain) हो रही है। जिसके बाद कई इलाकों में जलजमाव हो गया। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शनिवार को (यानी आज) भी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका की है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा कि दिल्ली से सटे इलाकों में (बल्लभगढ़, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, तिजारा, अलवर) में रात करीब नौ बजे तक बारिश हो सकती है। वही दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में भी तेज ठंडी हवा चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। आईएमडी ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 से 9 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
वही दूसरी ओर सफर (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता (air quality) में थोड़ा सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) 132 दर्ज किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी (air quality 'poor' category) से 'मध्यम' हो गई है।
बता दें कि शुक्रवार से देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को बदल गरजने के साथ बेमौसम बारिश हुई। वहीं, राजस्थान में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान (maximum temperature) में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश में सर्दी का प्रकोप है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS