Mausam Ki Jankari: दिल्ली में घने कोहरे ने रोकी गाड़ियों और ट्रेनों की रफ्तार, शीतलहर ने बढ़ाई ठंड

Mausam Ki Jankari: दिल्ली में घने कोहरे ने रोकी गाड़ियों और ट्रेनों की रफ्तार, शीतलहर ने बढ़ाई ठंड
X
जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से 25 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। ये सभी ट्रेनें दिल्ली के आसपास की हैं. वहीं, कोहरे की वजह से सर्दी में इजाफा हुआ है। ठंड की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

Mausam Ki Jankari: दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ना लगातार जारी है। दिल्ली में शीतलर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। वहीं इस सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है। दिल्ली में जबरदस्त ठंड का कारण पहाड़ों में हो रही बर्फबारी है। जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। वहीं दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम रही। दिल्ली के कई भागों में घने कोहरे में ही लोगों का आना-जाना जारी रहा।

घना कोहरा होने के कारण दिल्ली में यातायात व्यवस्था बिगड़ती नजर आई। ऐसे में सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से 25 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। ये सभी ट्रेनें दिल्ली के आसपास की हैं. वहीं, कोहरे की वजह से सर्दी में इजाफा हुआ है। ठंड की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि बहुत ठंड और कोहरा है, 2-3 मीटर की चीज़ें भी नहीं दिख रही हैं जिसकी की वजह से गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह घने से मध्यम कोहरे के कारण पालम में दृश्यता स्तर 100 मीटर और सफदरजंग में 201 रहा।

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी एवं शुष्क उत्तरी/उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर भारत में तापमान और गिर गया है। आईएमडी के अनुसार, यदि दृश्यता स्तर शून्य से 50 मीटर हो, तो कोहरा अत्यंत घने की श्रेणी में आता है, दृश्यता स्तर 51 से 200 मीटर होने पर यह ''घने'' कोहरे की श्रेणी में आता है, दृश्यता स्तर 201 से 500 मीटर हो, तो कोहरा मध्यम की श्रेणी में आता है और यदि दृश्यता स्तर 501 से 1,000 के बीच हो, तो कोहरा 'हल्के' की श्रेणी में आता है।

Tags

Next Story