Mausam Ki Jankari: दिल्ली के साथ इन राज्यों में चलेगी धूल भरी आंधी, जानिये अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Mausam Ki Jankari : पहाड़ी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western disturbance) होने से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। अगले 24 घंटे में जहां जम्मू कश्मीर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) समेत हिमालयी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश होगी, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से पहले धूल भरी आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई थी, जिसके चलते पहाड़ पर सफेद बर्फ की चादर दिखाई दे रही है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि हो सकती है।
पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) की बात करें तो यहां पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश होगी। उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल आंधी चलेगी और बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भी धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है। वहीं केरल, तमिलनाडु के तटीय भागों के साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
Weather Update: Scattered to fairly widespread rainfall/snowfall with thunderstorm, lightning/gusty winds likely over Jammu, Kashmir, Ladakh, Gilgit, Baltistan & Muzaffarabad, Himachal Pradesh and Uttarakhand during next 24 hours
— PIB India (@PIB_India) April 7, 2021
Read here: https://t.co/MduAff9MXy
बता दें कि हिमाचल के कुछ इलाकों में आल भी हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी और बारिश के मद्देनजर अटल टनल को सैलियों के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम में आए बदलाव से गर्मी महसूस कर रहे लोगों को खासी राहत मिलेगी। हालांकि 9 अप्रैल से मैदानी इलाकों में दोबारा मौसम पहले की तरह हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS