Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
X
Mausam Ki Jankari: मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत पर अगले दो से तीन दिन में बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पूर्वी हवाओं और अरब सागर से आने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाओं का मेल होता रहेगा।

दिल्ली में दो-तीन दिन से लगातार हो रही है। जिससे मौसम में बदलाव देखने को तो मिला है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। लेकिन बीती रात हुई बारिश ने दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का पानी भर जाने से जलभराव जैसी समस्या हो गई। कई जगहों पर यातायात बाधित रहा। कुछ जगहों पर घरों में पानी घूस गया और लोगों पानी में फंसे दिखे।

वहीं मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया कि दिल्ली के शेष इलाकों तथा आसपास के शहर में मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत पर अगले दो से तीन दिन में बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पूर्वी हवाओं और अरब सागर से आने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाओं का मेल होता रहेगा।

इस बीच यहां मानसून भी आया हुआ है। इन दो कारकों से अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। मौसम के पूर्वानुमान में कहा गया, 'दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में बारिश होगी तथा कई स्थानों पर अनुमान से ज्यादा बारिश भी हो सकती है।

दिल्ली में मध्यम बारिश होने और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Tags

Next Story