Mausam ki Jankari: दिल्ली में जमकर बरसे बदरा, सड़को पर लगी वाहनों की लम्बी कतारें, जानिए अगले दो दिनों का मौसम का हाल

Mausam ki Jankari: दिल्ली में जमकर बरसे बदरा, सड़को पर लगी वाहनों की लम्बी कतारें, जानिए अगले दो दिनों का मौसम का हाल
X
दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार की सुबह-सुबह तेज बारिश (Rain) हुई जिसके बाद मौसम सुहाना (Weather Pleasant) हो गया। वही ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में मौसम का उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। यहां कभी आसमान में बादल छाए रहते हैं, तो भी धुप निकल जाती हैं और बीच-बीच में हल्की बारिश (Rain) हो जाती है। इसी कढ़ी में दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार की सुबह-सुबह तेज बारिश (Rain) हुई जिसके बाद मौसम सुहाना (Weather Pleasant) हो गया।

वही ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो गई। जिसके कारण वाहन धीरे-धीरे रेंगते भी नजर आए। वही कई इलाकों में जाम भी लग गया। हालांकि भारी बारिश (Rain) के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना हो गया है।

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वही IMD ने बारिश को लेकर अलर्ट (Alert) भी जारी किया गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department,) के अनुसार शनिवार को भी राजधानी में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है।

वही 9 अगस्त से बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं। 9 से 11 अगस्त तक बादल छाए रहने की संभावना है। आईएमडी (IMD) के मुताबिक इन दिनों मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) उत्तर भारत की तरफ है। इसके चलते पंजाब से लेकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और राजस्थान तक बारिश हो रही है। वहीं अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मॉनसून की गतिविधियां कमजोर होंगी और पारा फिर से चढ़ने का अनुमान है।

Tags

Next Story