Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोग बेहाल, कहीं गिरी दीवार तो कहीं डूबी कार

दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव हो गया है। कई सड़कें नदियां बन चुकी है। कई हिस्सों में इतना पानी भर गया है कि पूरी की पूरी गाड़ियां डूब गइै है। वहीं दिल्ली गुरुग्राम और गाजियाबाद की सड़कें पूरी तरह डूब चुकी है। लोगों को सड़कों पर लंबे लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी भरने के कारण वाहनों के आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH: Severe waterlogging on Delhi-Gurugram Expressway following heavy rainfall in the area; traffic disrupted. pic.twitter.com/0WdMLeVIfC
— ANI (@ANI) August 19, 2020
वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ और दीवारें गिरने की खबर आ रही है। इससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की आशंका जताई है। वहीं, अगले कुछ घंटों में पूरी दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, गुरुग्राम, नूह, मथुरा, संभल, चंदौसी, बुलंदशहर, रेवाड़ी और आस-पास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कई जवानों ने सुबह से ही दिल्ली के सड़कों पर तैनात किये गये ताकि राहगीरों को जाम से निजाद दिलाया जा सके। लेकिन बुधवार को बारिश आफत लेकर आई। शहर में पटेल नगर, हिमगिरी चौक, खांडसा रोड, शीतला माता रोड, गोल्फ कोर्स रोड, नरसिंहपुर, राजीव चौक अंडरपास सहित सैकड़ों जगहों पर जलभराव हुआ। शहर में जहां पर जलभराव हुआ, ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर लोगों को जानकारी दी और दूसरे रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS