Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों में होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों में होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा
X
Mausam Ki Jankari: मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली और दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में मानसून का मिलाजुला असर देखने को मिला है। दिल्ली में कई जगह पर रुक रुक कर बारिश हो रही है पर अगस्त में मध्यम बरसात अभी तक देखने को नहीं मिली है। आज की बात करे तो सुबह से बादल और सूरज में एक दूसरे को छुपाने की होड़ लगी हुई। बुधवार को सुबह से धूप निकली हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से दिक्कत हो रही है। वहीं दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय तेज-चमकीला सूरज निकला हुआ था। लेकिन दिन के समय कुछ जगहों पर हल्की बरसात हुई।

सफदरजंग क्षेत्र में 8.6 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 3.2 मिलीमीटर और आयानगर में 1.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। बीते दिन दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई लेकिन थोड़ी देर के लिए ही हो पाई। उसके बाद एक बार फिर उमस और पसीने से लोग लतपत होने लगे थे। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावनाएं बनी रहेगी। कई हिस्सों में बारिश कभी भी हो सकती है। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।


लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली और दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में जुलाई के महीने में अब तक सिर्फ चार बार ही 30 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात दर्ज की गई है। ऐसे में दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से कोई राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान किसी-किसी स्थान पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड की जा सकती है। राजधानी में बीते दिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम में नमी का स्तर 92 से 56 प्रतिशत तक रहा। इसके चलते पसीना बहाने वाली गर्मी का अहसास हुआ।

Tags

Next Story