Mausam Ki Jankari: देश के इन राज्यों में अगले दो दिनों में होगी भारी बारिश, मौसम में बदलाव होने से दिखेगा असर

Mausam Ki Jankari दिल्ली समेत देशभर में मौसम (Weather) में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। कई राज्यों में मानसून (Monsoon) फिर से कुछ दिनों के लिए सक्रिय हो सकता है। क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण राज्यों पर असर देखने को मिल सकता है। वहीं, सर्दी की आहट शुरू हो गई है। तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन में कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के प्रायद्वीप हिस्से में भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया गया है। आईएमडी ने बताया है कि पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा।
शनिवार और रविवार को बारिश की आशंका
दिल्ली में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि शनिवार और रविवार को बारिश की आशंका जताई गई है। फिलहाल दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ है। धीरे-धीरे सर्दी होने का एहसास होने लगा है। हालांकि सुबह से सूरज निकला हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण दिल्ली में मौसम में असर देखने को मिलेगा। शनिवार को गरज-चमक हो सकती है, वहीं रविवार और सोमवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
महाराष्ट्र से लेकर केरल तक बारिश का अलर्ट
अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत और अगले दो दिन में महाराष्ट्र में कहीं-कहीं भारी से मध्यम बारिश के आसार है। आईएमडी ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को केरल में भारी बारिश हो सकती है। कोल्लम, कोट्टायम, अलप्पुझा, एर्णाकुलम, पथनमथिट्टा और इडुक्की जिलों में आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम में बदलाव के कारण तिरूवनंतपुरम, पलक्कड, मलप्पुरम एवं कोझिकोड में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS