Mausam ki Jankari: जानें आज कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल, IMD ने बारिश को लेकर कही ये बात

Mausam ki Jankari: जानें आज कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल, IMD ने बारिश को लेकर कही ये बात
X
राजधानी दिल्ली में कल हुई बारिश से उमस भरी गर्मी बढ़ गई। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) का पूर्वानुमान है कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे, और इसके साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कुछ इलाकों में बारिश तो हुई लेकिन कुछ जगहों पर लोग बारिश से तरस गए। कल हुई बारिश से चिपचिहाती सड़ी गर्मी बढ़ गई। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) का पूर्वानुमान है कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे, और इसके साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

वही अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान (maximum temperature) 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वही इससे पहले रविवार को पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक यहां न्यूनतम तापमान (minimum temperature) 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

IMD ने बताया पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके और पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में अच्छी बारिश हुई, जबकि शाहदरा और कुछ अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्र्रता 89 से 61 प्रतिशत के बीच रही। वही मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मध्य प्रदेश के 52 में से आठ जिलों में मूसलाधार बारिश के संकेत दिए हैं, इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, गुना, आगर, मालवा और शाजापुर में भारी बारिश की संभावना है। नर्मदापुरम, मंदसौर, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, हरदा, नरसिंहपुर और बैतूल जिलों में येलो अलर्ट जारी है।

Tags

Next Story