Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर से मानसून की विदाई, 20 प्रतिशत कम हुई बारिश

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर से मानसून की विदाई, 20 प्रतिशत कम हुई बारिश
X
Mausam Ki Jankari: विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम हवा के निम्न स्तर में बदलाव, नमी की मात्रा में कमी, बारिश नहीं होने से ऐसे संकेत है कि दक्षिणपश्चिम मानसून राजस्थान के और कुछ भागों, पंजाब के शेष हिस्सों, पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों से वापसी कर गया है।

दिल्ली से बुधवार को मानसून की वापसी हो गई और इस मौसम में शहर में 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह सामान्य से दो दिन पहले 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में पहुंच गया था और सामान्य से पांच दिन अधिक रहा।

यह 25 सितम्बर तक राजधानी से वापसी कर जाता है। विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम हवा के निम्न स्तर में बदलाव, नमी की मात्रा में कमी, बारिश नहीं होने से ऐसे संकेत है कि दक्षिणपश्चिम मानसून राजस्थान के और कुछ भागों, पंजाब के शेष हिस्सों, पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों से वापसी कर गया है।

दिल्ली जैसे छोटे क्षेत्रों के लिए, लंबी अवधि की औसत वर्षा (50 वर्ष) की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक या कम सामान्य माना जाती है। सफदरजंग वेधशाला ने पूरे सीजन के दौरान 648.9 मिमी के सामान्य के मुकाबले 576.5 मिमी वर्षा दर्ज की जो 11 प्रतिशत कम है। राजधानी में वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार सुबह मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई जबकि एक सरकारी पूर्वानुमान एजेंसी ने इसके शुक्रवार तक खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान लगाया है।

दिल्ली ने सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 150 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता शून्य से 50 के बीच अच्छी, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर मानी जाती है।

Tags

Next Story