Mausam Ki Jankari: दिल्ली में अभी बरसात से राहत नहीं, आज भी बादल छाए रहने के साथ बारिश का अनुमान, जानें आने वाले दिनों का हाल

Mausam Ki Jankari दिल्ली में बारिश का दौर जारी है। वहीं इस सीजन में बारिश (Heavy Rain) ने कहर बरपा दिया है। दिल्ली पूरी तरह से पानी-पानी हो चुकी है। वहीं कई इलाकों में जलजमाव (Waterlogging) होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। सबसे ज्यादा राहगीरों को यातायात व्यवस्था बिगड़ने से दिक्कत हुई है। वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि आज दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में हल्की बारिश होने के आसार हैं जबकि पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। फिलहाल दिल्ली में बादल छाए रहने से मौसम सुहाना बना हुआ है।
शहर में आज अधिकतम तापमान (Delhi Temperature) 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आईएमडी ने 15-16 सितंबर को हल्के बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि 17 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश का दौर लौट सकता है। इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा और तापमान में कमी आएगी। उसने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के इलाकों में रविवार को भी बारिश हुई।
सफदरजंग एन्क्लेव में 0.8 मिमी, पालम में 2.4 मिमी और आया नगर में 36.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को दिल्ली में भारी बारिश हुई थी। इसी के साथ इस मानूसन के दौरान यहां 46 साल में सबसे ज्यादा बरसात हुई है। आईएमडी ने बताया कि रविवार शाम को सापेक्ष आर्द्रता 93 फीसदी दर्ज की गई। विभाग ने सोमवार के लिए अपने अनुमान में कहा है कि आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS