Mausam ki Jankari: दिल्ली में फिर झमाझम बरसे बदरा, सड़को पर लगा जाम, बारिश को लेकर IMD ने की ये बड़ी भविष्यवाणी

Mausam ki Jankari: दिल्ली में फिर झमाझम बरसे बदरा, सड़को पर लगा जाम, बारिश को लेकर IMD ने की ये बड़ी भविष्यवाणी
X
देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में गुरूवार को झमाझम बारिश (Rain) हुई। जिससे भीषण गर्मी (Scorching Heat) की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। वही कुछ इलाकों में सड़को पर पानी भर गया है।

देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में गुरूवार को झमाझम बारिश (Rain) हुई। जिससे भीषण गर्मी (Scorching Heat) की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। वही कुछ इलाकों में सड़को पर पानी भर गया है। जिससे यातायात प्रभावित हो गया है। और वाहनों की लम्बी कतारें लग गई है। जबकि कुछ जगहों पर बारिश नहीं हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना (weather pleasant) हो गया है।

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने का अनुमान जताया था। दरअसल, राजधानी दिल्ली में मानसून की शुरुआत को भले ही करीब एक महीना बीत गया हो, लेकिन अब तक जिस तरह की बारिश की उम्मीद थी वैसी नहीं हो पाई है। कुछ इलाकों में रोजाना हल्की बारिश (rain) हो रही है।

आईएमडी (imd) के मुताबिक मॉनसून ट्रफ के उत्तर की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत (north india) में बारिश की गतिविधि में वृद्धि होगी। दरअसल, मौसम विभाग ने गुरुवार से दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग (meteorological department) ने राजधानी में 30 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गर्मी का एहसास होता रहेगा।

Tags

Next Story