Mausam ki Jankari : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लू से हालात गंभीर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mausam ki Jankari : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लू से हालात गंभीर, IMD ने जारी किया अलर्ट
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी (scorching heat) का सामना कर रहे हैं। तापमान लगातार बढ़ रहा है और इससे जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी (scorching heat) का सामना कर रहे हैं। तापमान लगातार बढ़ रहा है और इससे जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वही भारतीय मौसम विभाग ( Indian Meteorological Department) ने कई जगहों पर लू (heat wave) को लेकर का यलो अलर्ट जारी किया है।

एमआईडी (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू की स्थिति गंभीर रहने वाली है. इसके साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की संभावना है, जबकि अगले दो दिनों में गुजरात में भी लू चलने की अनुमान है। विभाग के अनुसार लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी की स्थिति 'गंभीर' हो गई है।

वही दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक महीने से भीषण गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली और यूपी-बिहार के लोगों को अप्रैल में ही मई-जून की गर्मी का अहसास होने लगा है. विभाग (Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि अप्रैल के महीने में भी देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी. अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है।

साथ ही आईएमडी (MID) ने कहा हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगो को अगले 5 दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वही अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तेज हवा चलने की भी उम्मीद है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Tags

Next Story